ट्रंप के साथ 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भी भारत आ रहा
वाशिंगटन, 23 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ 24 फरवरी को एक बारह सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल भी भारत आ रहा है। इस प्रतिनिधि मंडल में ट्रम्प प्रशासन के दो मंत्री, ट्रम्प के सलाहकार के रूप में बेटी और दामाद, सीमापार आतंकवाद के विशेषज्ञ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आदि हैं। इनमें दो भारतीय भी हैं।
ट्रंप के साथ आ रहे 12 सदस्यीय टीम
1. विलबर रास वाणिज्य मंत्री
2. डैन ब्रोइलिट्टी ऊर्जा मंत्री
3. राबर्ट ब्रयान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
4. मिंक मूलवेनि चीफ़ आफ स्टाफ़, व्हाइट हाउस
5. स्टीफ़न मिलर वरिष्ठ सलाहकाए
6. इवानका ट्रम्प ट्रम्प की बेटी और सलाहकार
7. जेराड कुशनर ट्रम्प के दामाद और सलाहकार
8. एड़म बचलव सी ई ओ, इंटेरनेशनल डिवेल्पमेंट करपोरेशन
9. अजित वरदराज पाई फ़ेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन
10. लिसा कर्टिस डिप्टी असिसटेंट, राष्ट्रपति
11. काश पटेल सीमापार आतंकवाद
12. माइक पोसी निदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा
हिन्दुस्थान समाचार/ललित बंसल/गोविन्द