चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मौत
भीलवाड़ा, 17 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के बिजौलियां पंचायत समिति क्षेत्र के लक्ष्मीखेड़ा बूथ पर पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक की शुक्रवार अल सुबह मौत हो गयी है। मृतक शिक्षक को बिजौलियां के बूथ संख्या 19 पर ड्यूटी देनी थी। ड्यूटी से ठीक पहले ही बूथ पर अचानक शिक्षक की तबीयत बिगड़ी। उसे हार्ट अटैक होने की सूचना है। मृतक रतनलाल बुनकर जिले के गेगा का खेड़ा विद्यालय में पदस्थापित थे। मृतक के शव को बिजौलिया के चिकित्सालय ले जाया गया तथा परिजनों को सूचना दी गई है। परिजन जयपुर से रवाना हो गये हैं। चुनाव ड्यूटी पर शिक्षक की मौत का मामले की सूचना पर भीलवाड़ा से जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट बिजौलियां के लिए रवाना हो गये हैं। उनका वहां पर मृतक शिक्षक रतनलाल बुनकर के परिजनों से मुलाकात करने व परिजनों को सांत्वना देने का कार्यक्रम है। जिला कलेक्टर के अनुसार चुनाव ड्यूटी पर शिक्षक की मृत्यु होने के कारण मृतक कार्मिक की पत्नी को 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार मृतक रतनलाल बुनकर की ड्यूटी पर हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है। सहायक मतदान अधिकारी के रूप में मृतक बुनकर की वहां पर ड्यूटी थी। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी