खाद्य पदार्थों के खराब ना करने के जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन ।
मनीष कपूर
रॉबिनहुड आर्मी के सहयोग से आग़ाज़ फाउंडेशन की प्रस्तुति।
इलाहाबाद शहर में होने वाले शादी विवाह या दूसरे आयोजनों में जो भी खाद्य पदार्थ पार्टियों के अंत में बच जाता है उन खाने पीने की चीजों को लोगों के द्वारा नष्ट कर दिया जाता है जबकि उन से कईयों का पेट भर सकता है इसी को दृष्टिगत रखते हुए रॉबिनहुड आर्मी और आग़ाज़ फाउंडेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को शहर के तमाम चौराहों पर नुक्कड़ नाटकों के मंचन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया लोगों के सामने यह तस्वीर पेश किया गया की घर की पार्टियों, विवाह आदि समाहरोह के उपरांत जो भी खाने पीने की चीजें बचे उसे कूड़े में ना फेंककर गरीबों और निशक्त व्यक्तियों के लोगों के उपयोग में लाया जाए, जिससे कि वह कम से कम एक समय का भरपेट भोजन कर सकें ।आग़ाज़ फाउंडेशन की सचिव सुदीपा मित्रा ने कहा की रॉबिनहुड आर्मी विगत 4 वर्षों से खाद्य पदार्थों की बर्बादी के विरोध में कार्यरत है और आग़ाज़ संस्था इस प्रकार के अन्य संगठनों के सहयोग के द्वारा निरंतर विभिन्न विषयों पर जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन करती रही है। इसके अलावा संस्था रक्तदान शिविर तथा बालिका बचाओ अभियान पर भी कार्यरत है।नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में मुख्य रूप से रेखा प्रियंका, राधा ,आकाश अरोड़ा, शोहैब, सत्यम तिवारी ,अमित उपाध्याय, शिवम ,इंद्रजीत सिंह, प्रत्यूष वार्ष्णेय ,आदि कलाकारों ने भाग लिया ।नाटक का निर्देशन निखिलेश कुमार मौर्य ने किया नुक्कड़ नाटक में विशेष रूप से मनीष कपूर, गौतम कुमार बनर्जी संस्था कोऑर्डिनेटर उत्तम कुमार बनर्जी एडवोकेट का सहयोग रहा।