क्रीमी लेयर सीमा बढ़ाने का आरक्षण समीक्षा मोर्चा करेगा विरोध
सौरभ सिंह सोमवंशी
9696110069
नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की उच्चतम सीमा केंद्र सरकार 8 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर सकती है। इसका मतलब यह होगा कि 12 लाख सालाना आय वाले परिवार के स्टूडेंट्स भी ओबीसी आरक्षण का फायदा ले सकेंगे।
सूत्रों ने बताया कि जल्द ही सरकार कैबिनेट मीटिंग बुलाकर इस संबंध में फैसला ले सकती है। 3 साल पहले केंद्र ने सीमा को छह लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख किया था। मौजूदा सीमा बढ़ाने की संबंध में गठित सीमित की रिपोर्ट आने के बाद की जा रही है। नए तरीके से क्रीमी लेयर तय करने के लिए यह समिति गठित की गई थी।
ओबीसी संगठन कई महीने से इसकी मांग कर रहे थे। इस फैसले से ओबीसी के अन्य हजारों लोग भी आरक्षण के दायरे में आ जाएंगे।नियम के अनुसार क्रीमी लेयर ऊपर रहने वालों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है।
मोदी सरकार का यह कदम बीजेपी के लिए नुकसानदेह हो सकता है।क्योंकि आरक्षण समीक्षा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र सिंह ने इसकी निंदा की है इसके अलावा उन्होंने सरकार को चेताया भी है कि यदि सरकार ऐसा फैसला लेती है तो सड़क पर उतरकर आरक्षण समीक्षा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे देश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। श्री सिंह इस समय दिल्ली में है उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि उनका संगठन पूरे देश में दिए जा रहे आरक्षण की समीक्षा चाहता है उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की मांग रही है कि आरक्षण जाति देख कर नहीं आवश्यकता देख कर दिया जाए । क्योंकि हर जाति और धर्म में गरीबों की संख्या है। लेकिन शायद सरकार जाति और धर्म की राजनीति चाहती है ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही इलाहाबाद पहुंचकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज मंडल के उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आरक्षण एक ऐसी समस्या है जिससे एक वर्ग को लाभ हो रहा है और एक वर्ग को नुकसान हो रहा है तो ऐसे में सही यही होगा की वर्षों से चली आ रही इस परंपरा से किस को क्या लाभ हुआ इसकी समीक्षा निश्चित रूप से होनी चाहिए बाकी राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र सिंह के आने पर फैसला लिया जाएगा।
हाल ही में बीजेपी पिछड़ी जातियों को एकजुट कर उनका सपोर्ट लाने में सफल रही है। पिछड़े वर्ग में शामिल अधिकतर जातियों की मांग रही कि 27% आरक्षण में उनका हिस्सा नहीं के बराबर होता है और इसका लाभ मुट्ठी भर जातियां लेती है।