कोहरे की वजह से नदी में घुसा जहाज
पूर्व मेदिनीपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजूरी तालपाटी कोस्टल थाना क्षेत्र में एक भारी भरकम विदेशी जहाज भारी कोहरे की वजह से दिशा भटक कर समुद्र से हल्दी नदी में घुस गया। इसकी खबर आसपास के लोगों को लगते ही बड़ी संख्या में लोग इस जहाज को देखने के लिए आ पहुंचे। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह एक मालवाहक जहाज घने कोहरे की वजह से दिशा भटक गया था और खेजूरी के हल्दी नदी में घुसकर किनारे आ गया था। सूचना मिलने के बाद नंदीग्राम और खेजूरी के लोग मौके पर जा पहुंचे थे स्थानीय प्रशासन भी इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने जहाज में सवार क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला और सटीक दिशा बताकर इसे वापस लौटने में मदद की। इस जहाज की लंबाई करीब 150 फुट है इसलिए लोगों के लिए यह काफी रोमांचक दृश्य था। बताया गया है कि यह जहाज हल्दिया में सामान उतार कर मुंबई लौट रहा था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/ मधुप