कोरोना वायरसः डीएमसीएच में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
दरभंगा, 28 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वायरस को लेकर जारी हाई अलर्ट के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज-अस्तापल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। यह जानकारी डीएमसीएच अधीक्षक डॉ राजरंजन प्रसाद ने दी।उन्होंने बताया है कि बिहार के छपरा में एक संदिग्ध केस पाया गया है। एक शोध छात्रा कुछ दिन पहले चीन से आई थी। उसे पटना में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना वायरस का अब कोई मामला सामने नहीं आया है।
हिन्दुस्थान समाचार