एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मप्र के सुनील

Share:

भोपाल, 18 जनवरी (हि.स.)। चीन के हैग्जहऊ शहर में आगामी 12 और 13 फरवरी को आयोजित नौवीं एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी सुनील डावर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी शनिवार को खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि सुनील डाबर का चयन 1500 मीटर दौड़ के लिए भारतीय टीम में हुआ है। मप्र एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी सुनील डाबर के भारतीय एथलेटिक्स टीम में चयन होने पर खेल मंत्री जीतू पटवारी और खेल संचालक डॉ. एसएल थाउसेन से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *