इंफ्रारेड थर्मल स्कैन डिवाइस संग जांच टीम तैनात कोरोनाः सरकार ने हलफनामा दाखिल कर हाईकोर्ट को दी जानकारी
प्रयागराज। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए उठाए गए कदमों के व्योरे के साथ आज 17 मार्च को मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। कोर्ट ने महानिबंधक को भी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका की सुनवाई 21मार्च को होगी। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति अजीत कुमार की खंडपीठ ने अधिवक्ता शशांक श्री त्रिपाठी की जनहित याचिका पर दिया है।
कोर्ट ने परिसर में बाहर से आने वाले लोगो के परीक्षण के लिए इंफ्रारेड थर्मल स्कैन डिवाइस के साथ जांच टीम तैनात करने का निर्देश दिया था और कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी। सरकार ने हलफनामा दाखिल कर उठाये गए कदमों की जानकारी दी है। भारत सरकार की तरफ से अधिवक्ता संजय यादव व राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी व हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने पक्ष रखा।
कोर्ट के आदेश के अनुपालन में मेडिकल स्टाफ की टीम स्कैनिंग डिवाइस के साथ लोगों की जांच कर रही है। हालांकि परिसर में अधिवक्ताओं की भारी भरकम भीड़ मौजूद है। इसी क्रम में मुख्य न्यायाधीश ने न्यायमूर्ति बी.के. नारायण की अध्यक्षता में मानीटरिंग कमेटी गठित की है। कमेटी के सुझावों को अमल में लाया जा रहा है। महानिबंधक की रिपोर्ट 21 मार्च को पेश होने पर याचिका की सुनवाई होगी।