आईटीएफ वुमेन्स टूर्नामेंट: भारत की रिया ने किया बड़ा उलटफेर, अगले दौर में पहुंची

Share:

भोपाल, 19 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा क्लब में मंगलवार को 25 हजार डॉलर प्राइजमनी वाले आईटीएफ वुमेन्स टूर्नामेंट का आगाज हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद टूर्नामेंट मंगलवार से मुख्य मुकाबले शुरू हुए, जिसमें पहले दिन 6 एकल  और 6 युगल मुकाबले खेले गए। एकल में खिलाडिय़ों ने जहां अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं युगल  की छह टीमों ने क्वार्टर फ़ाइनल  में जगह बनाई। भारत की रिया भाटिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए एकल  के रोमांचक मुकाबले में भारत की रिया भाटिया ने यूक्रेन की बेलेरिया स्ट्राकोवा को 1-6, 7-6(12), 6-3 से हराया। रिया ने पहले सेट में पिछडऩे के बावजूद अपना धैर्य नहीं खोया और बड़ा उलटफेर करते हुए यह मुकाबला जीता। एकल  के अन्य मुकाबलों में लेटवेनिया की खिलाड़ी डाइना मरचेनकेविका ने भारत की राशि मालवीय को 6-0, 6-2 से, जापान की इरी होजुमी ने चीन की डेन नी वांग को 6-1, 6-1 से परास्त किया। 

इसी प्रकार जर्मनी की सराह रिबेका सेक्यूलिक ने स्विटजरलैण्ड की जेक्लीन कावाज अवाड को 6-4, 6-4 से, भारत की करमन कौर ने स्नेहल माने को 6-1, 6-1 से तथा जापान की हीरोको क्वाता ने कजाकिस्तान की गोजल इनीटडिनोवा को 6-0, 6-2 से परास्त किया।इसी प्रकार टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए युगल  मुकाबलों में भारत की रितुजा भोसले और ग्रेट ब्रिटेन की एमली वेवली स्मिथ की जोड़ी ने इजराइल की खिलाड़ी ब्लादा केटिक और भारत की प्रार्थना थोम्वरे की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया। बुलगारिया की पेटिया अर्शिनकोवा और जरगाना टोपालोपा ने स्विटजरलैण्ड की जेक्लीन कावाज अवाद और थाइलैण्ड की नुदनिदा लुंगनम को 7-6 (4), 6-4 से पराजित किया।वहीं, भारत की आरती मुनियन और सिंगापुर की सारा पंग की जोड़ी ने भारत की रश्मिका श्रीवल्ली और अविका संगवाल को 6-2, 6-2 से, भारत की जेनिफर लुईखम और मीहिका यादव की जोड़ी ने भारत की ही हुमरा बेगम शेख और सारा यादव की जोड़ी को 7-5, 4-6, 10-6 से, थाईलैण्ड की पुन्निन कोवापितुकतेद और रूस की मारिया टीमोफीबा ने तुर्की की बिरफु केन्जि और ग्रेट ब्रिटेन की फ्रेया क्रिस्टी को 4-6, 7-5, 10-6 से तथा आस्ट्रेलिया की मेलिनी क्लफनर और जर्मनी की साराह रेबेका ने भारत की श्रव्या शिवानी और स्नेहल माने को 6-2, 6-2 से परास्त किया।हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/शंकर


Share: