अयोध्या के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

Share:

अयोध्या, 19 जनवरी (हि.स.)। जिला आबकारी अधिकारी पार्थ रंजन घोष को शासन ने शनिवार की रात को निलंबित कर दिया। आबकारी डिप्टी कमिश्नर एसपी राव ने शासन से जिला आबकारी अधिकारी की अनियमितता की शिकायत की थी। डिप्टी कमिश्नर की शिकायत पर आबकारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार पहले ही निलंबित हो चुके हैं। अब जिला आबकारी अधिकारी पर भी कार्रवाई हुई है।सूत्रों के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी इंस्पेक्टर की मिलीभगत से जनपद में सरकारी ठेके पर अवैध शराब बिक रही थी। निलंबन की संस्तुति करने वाले डिप्टी कमिश्नर एसपी राव भी अश्लील वीडियो चैटिंग के आरोप में शुक्रवार को फंस चुके हैं । सहायक आयुक्त डिस्टलरी पारसनाथ पाल ने जिला आबकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन


Share: