अबू धाबी में निवासरत गैर मुस्लिमों के लिए नया नागरिक कानून
अबू धाबी के शेख खलीफा जायद अल – नाहयान ने वहां रह रहे गैर मुस्लिमों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। इस नए कानून के अनुसार सभी धर्म के लोग अपनी रीति रिवाज से शादी कर सकेंगे। इस प्रमुख खाड़ी देश में अब तक शरीया कानून के तहत ही शादी होती थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार अबू धाबी में रह रहे गैर मुस्लिमों को नए नागरिक कानून के तहत शादी, तलाक और बच्चे को गोद लेने की अनुमति दी जाएगी।