अंडर-19 विश्व कप : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया
किम्बरले (दक्षिण अफ्रीका), 18 जनवरी (हि.स.)।वेस्टइंडीज ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए तीन बार की विजेता आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया।
इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवरों में 179 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 46 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 61 रन नयीम यंग ने बनाए। उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू फोर्डे ने 23, लियोनाडरे जुलेन ने 20 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया से लिए तनवरी सांघा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भी संघर्ष करते रहे। फ्रेसर मैक्गर्क ने उसके लिए सबसे ज्यादा 84 रन बना कुछ सम्मान बचाने की कोशिश की लेकिन कोई और बल्लेबाज उन जैसी पारी नहीं खेल सका। फ्रेसर ने 97 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। निचले क्रम में पैट्रिक रोव ने जरूर 40 रन बना अहम योगदान दिया। विंडीज के लिए सील्स ने चार विकेट लिए फोर्डे ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। यंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील